ED Raid on Raj Kunda Premises : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty के पति और व्यवसायी Raj Kundra के घर और ऑफिस पर Raid की है।
यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी रैकेट (Pornography Racket) से जुड़े मामले की जांच के तहत की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED ने न केवल राज कुंद्रा के ठिकानों पर, बल्कि इस केस से जुड़े कई अन्य लोगों के घरों और ऑफिस की भी तलाशी ली है।
बताते चलें यह जांच मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री के निर्माण और वितरण से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित है। ED की यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा 2021 में दर्ज मामले पर आधारित है।
2021 में गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
गौरतलब है कि जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था।
उन पर आरोप था कि उन्होंने मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अश्लील सामग्री का निर्माण और वितरण किया। इस गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी।
राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें गलत बताया था।
अब ED ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है, जिसमें वित्तीय लेनदेन और अवैध गतिविधियों से जुड़े साक्ष्यों की तलाश की जा रही है।