झारखंड

UPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, झारखंड की स्वाति शर्मा को मिली 17वीं रैंक

मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 का Result जारी कर दिया गया।

UPSC Result : मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 का Result जारी कर दिया गया।

परीक्षा में झारखंड की बेटियों ने शानदार कामयाबी हासिल की है। स्वाति शर्मा को 17वीं रैंक मिली है।

गढ़वा जिले के DC शेखर जमुआर की पुत्री साक्षी जमुआर को UPSC में 89वीं रैंक हासिल हुई है। UPSC का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

इस परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया (All Over India) में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान को दूसरी रैंक, डोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक, पी के सिद्धार्थ रामकुमार को चौथी रैंक व पांचवी रैंक रुहानी को मिली है।

फौजी की बेटी को मिली 17वीं रैंक

UPSC की परीक्षा में All India 17वीं रैंक लानेवाली मानगो की स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता संजय शर्मा सेना में थे, इसलिए आरंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई। स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता (Army Secondary School Kolkata) से पास की।

इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की। इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में MA की परीक्षा पास की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker