झारखंड

JMM जिला अध्यक्ष के खिलाफ दो थानों में FIR दर्ज, बिना अनुमति पोस्टर व बाइक रैली…

प्राथमिकी में लापुंग BDO ने कहा है कि बिना अनुमति के 20-25 मोटरसाइकिल, तिपहिया व चार पहिया वाहन पर JMM एवं अन्य का झंडा

FIR Against JMM : 21 अप्रैल को राजधानी Ranchi के दुर्ग स्थित प्रभात तारा मैदान (Prabhat Tara Ground) में आयोजित उलगुलान न्याय रैली (Ulgulan Nyay Maha Rally) को लेकर बिना अनुमति पोस्टर (Without Parmission Poster) लगाने पर सुखदेवनगर थाना में और बाइक रैली (Bike Rally) निकाले जाने पर आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) के आरोप में धुर्वा थाना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने FIR दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में लापुंग BDO ने कहा है कि बिना अनुमति के 20-25 मोटरसाइकिल, तिपहिया व चार पहिया वाहन पर JMM एवं अन्य का झंडा (Political Party Flag) लेकर Rally में जा रहे थे।

यह आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct Violation) का मामला बनता है।

इसके अलावा न्यू मार्केट के आसपास फ्लैक्स (Flax) और होर्डिंग (Hording) लगाने के मामले में सुखदेव नगर थाना में JMM जिलाध्यक्ष व अन्य पर FIR दर्ज कराई गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker