खेल

MS DHONI से लेकर IPL नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: कल 23 दिसंबर को IPL के आगामी सीजन के लिए कोच्चि (Kochi) में खिलाड़ियों की नीलामी (Players Auction) होने वाली है। पिछली बार की तरह इस बार बड़ी नीलामी नहीं होगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार 10 टीमों के पास कुल 87 स्थान ही खाली है। नीलामी के लिए 405 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। पिछली बार इसका आयोजन बेंगलुरु (Bangalore) में हुआ था। वहीं, इस बार कोच्चि में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

नीलामी में पिछली बार ईशान किशन (Ishaan Kishan) को सबसे ज्यादा कीमत मिली थी। इस बार यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कौन सबसे ज्यादा पैसे ले जाता है।

इए आपको बताते हैं अब तक हर साल हर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में भारतीय टीम को T20 World Cup में चैंपियन बनाया था। उस समय वह दुनिया में बड़े स्टार बन चुके थे।

IPL के पहले सीजन के लिए जब खिलाड़ियों की बोली लगी तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें उस समय 9.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

2009 में उस समय के दो इंग्लिश स्टार केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Kevin Pietersen and Andrew Flintoff) पर पैसों की बारिश हुई थी।

फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी ने पीटरसन को 9.8 करोड़ रुपये तो CSK ने इतनी ही राशि में फ्लिंटॉफ को खरीदा था।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

शेन बॉन्ड और कीरोन पोलार्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड पर बोली लगाई थी।

मिनी ऑक्शन में दोनों को 4.8 करोड़ रुपये में मिले थे। बॉन्ड कोलकाता के लिए ज्यादा दिन तक नहीं खेल पाए। वहीं, पोलार्ड मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इसी साल IPL से संन्यास लिया है।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

गौतम गंभीर

2011 में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की किस्मत चमकी थी। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सौरव गांगुली को टीम से हटा दिया था। उसे एक नए कप्तान की जरूरत थी।

कोलकाता ने ऐसे में गौतम गंभीर पर दांव खेला। उसने गंभीर को 14.9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। गंभीर टीम के कप्तान बने और दो बार चैंपियन बनाया।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

रवींद्र जडेजा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Allrounder Ravindra Jadeja) पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने भरोसा जताया था। साल 2012 में 12.8 करोड़ रुपये खर्च कर टीम ने जडेजा को अपने साथ जोड़ा था।

जडेजा आगे चलकर चेन्नई के स्टार खिलाड़ी साबित हुए और 2022 सीजन में कप्तान भी बने। हालांकि, वह कप्तानी में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 2013 में मिनी ऑक्शन में 6.3 करोड़ खर्च कर अपने साथ जोड़ा था।

हालांकि, इसके अगले सीजन में ही मुंबई ने मैक्सवेल को टीम से बाहर कर दिया था। वह उसके बाद से अलग-अलग फ्रेंचाइजियों में खेले। फिलहाल मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

युवराज सिंह

भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, वह टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और अगले ही सीजन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर कर दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हटने के बाद युवराज सिंह 2015 की नीलामी में फिर से उतरे और इस बार उन्होंने गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उनपर 16 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद अगले छह सालों तक युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहे।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Allrounder Shane Watson) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ अपने साथ जोड़ा।

हालांकि, वॉटसन आरसीबी के साथ सिर्फ एक सीजन तक ही रहे। उन्हें बाद में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था। वॉटसन ने 2018 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

MS DHONI से लेकर नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत वाले ये होंगे खिलाड़ी From MS Dhoni, these will be the players with the highest price in the auction

बेन स्टोक्स

आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ने अपने दूसरे सीजन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए खजाना खोल दिया।

उसने स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा। स्टोक्स उस समय IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे।

राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (Super giants) के हटने के बाद स्टोक्स एक बार फिर से नीलामी में आए। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए पैसों की बारिश कर दी…

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker