झारखंड

नक्सलियों के बंद को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट

गिरिडीह: नक्सलियों (Maoists) के आज उत्तर भारत (North India) बंद को देखते हुए गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) खास अलर्ट पर है।

जिले के हर नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxalite Affected Areas) में अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल लगातर LRP पर है।

गिरिडीह पुलिस ने जिले के किसी रोड को डायवर्ट ही कर दिया

SP अमित रेनू के निर्देश पर चारो सब डिवीजन के SDPO और DSP और सभी थाना प्रभारी भी इलाको में सघन जांच अभियान चला रहे हैं। नक्सली बंदी को देखते हुए गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने रविवार रात से ही गिरिडीह डुमरी रोड को डायवर्ट कर दिया है।

अब डुमरी से गिरिडीह और गिरिडीह से डुमरी रोड आने जाने वाले हर वाहन जमुआ, धनवार, सरिया, और बगोदर होते आवागामन होगा।

फिलहाल रूट डायवर्ट की यह व्यस्था सोमवार दिन भर जारी रहेगा, वैसे किसी नक्सली बंदी को लेकर यह मौका है जब Giridih Police ने जिले के किसी रोड को डायवर्ट ही कर दिया है।

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई

नक्सली बंदी के कारण उग्रवाद प्रभावित इलाकों आम दिनो की अपेक्षा सन्नाटा पसरा रहा। सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है।

गिरिडीह से रांची (Ranchi), पटना, दुमका भागलपुर , समेत अन्य शहरो के लिए खुलने वाली यात्री बसे नहीं गई। बंदी के कारण बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker