बिजनेस

HDFC Ltd. को पहली तिमाही में 3,669 रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी HDFC Ltd ने पहली तिमाही (April-June) के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में HDFC का मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,001 करोड़ रुपये हुआ था।

HDFC ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,001 Crore रुपये रहा था।

आय पहली तिमाही में बढ़कर 5,574 Crore रुपये हो गया

आलोच्य तिमाही के दौरान Company की कुल आय बढ़कर 13,248.73 Crore रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,663.14 Crore रुपये रही थी।

HDFC Ltd एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 5,574 Crore रुपये हो गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,311 Crore रुपये था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker