Hemant Government will buy Paddy from Farmers: हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने किसानों से धान खरीदने का फैसला किया है।
वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीदारी की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। इस वर्ष में धान खरीद (Paddy Purchase) के लिए 6 लाख मीट्रिक टन (MT) का लक्ष्य रखा गया है।
चीफ सेक्रेटरी ने ली थी जानकारी
बता दें कि इस संबंध में मुख्य सचिव अलका तिवारी (Alka Tiwari) ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली थी। तीन जिले जामताड़ा, हजारीबाग और धनबाद जिलों में इनके चयन से संबंधित रिपोर्ट विभाग को मिल गई है।
राज्य सरकार ने किसानों से धान खरीद के लिए दो तरह के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। इसमें साधारण धान के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान (Quintal and Grade-A Paddy) के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके अतिरिक्त 100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार द्वारा बोनस भुगतान किया जाएगा।