झारखंड

हेमंत सोरेन को महावीर मंडल महानगर समिति के सदस्यों ने किया आमंत्रित

रांची: Jharkhand Assembly में मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन से बुधवार को महावीर मंडल, रांची संचालन समिति और श्री महावीर मंडल, महानगर समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami) की भव्य शोभायात्रा (Grand Procession) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर (Helicopter) के द्वारा पुष्प वर्षा कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को Ram Navami के प्रतीक के रूप में श्री हनुमान जी की मूर्ति भेंट की।

हेमंत सोरेन को महावीर मंडल महानगर समिति के सदस्यों ने किया आमंत्रित Hemant Soren was invited by the members of Mahavir Mandal Mahanagar Samiti

मौके पर विधायक

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के अलावा महावीर मंडल संचालन समिति के जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, डॉ अजीत सहाय, दीपक ओझा, रामधन बर्मन, शंकर साहू, रोशन लाल यादव, राजू यादव, ललित ओझा, सागर कुमार, कैलाश केसरी और अभिनव आनंद तथा महावीर मंदिर महानगर समिति के अध्यक्ष कुणाल अजमानी महामंत्री मुनचुन राय, संयोजक डॉ दिलीप सोनी और रमेश बाली मौजूद थे।

मंच का उद्घाटन

दूसरी ओर मुख्यमंत्री से रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने मुलाकात की।

उन्होंने रामनवमी महापर्व को लेकर 29 मार्च को मेन रोड (Main Road) में समिति के मंच का उद्घाटन (Inauguration) करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, रत्नेश सिन्हा, अमित सिंह, महिमा सिन्हा, रवनीत साहू और दिवाकर प्रकाश मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker