Hemant Soren will not attend his Uncle’s Funeral: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे। PMLA कोर्ट ने अंतरिम बेल की उनकी याचिका नामंजूर कर दी है।
सोरेन ने आज ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया। उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए।
इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी।
बता दें कि JMM के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन (Rajaram Soren) का शनिवार सुबह उनके रांची स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे।
उनका अंतिम संस्कार संभवतः रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा।