Homeझारखंडझारखंड में IAS अधिकारियों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार

झारखंड में IAS अधिकारियों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Jharkhand IAS Transfer: राज्य सरकार ने कई IAS अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया है। साथ कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सोमवार रात कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को स्थानातंरित करते हुए अगले आदेश तक वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही दादेल को महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग का प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पूर्वी सिहंभूम (Jamshedpur) के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को स्थानांतरित करते हुए सुवर्णरेखा परियोजना का प्रशासक के पद पर नियुक्त किया गया है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एंव कौशल विकास विभाग के अपर सचिव पवन कुमार को Jharkhand AIDS Control Society का परियोजना निदेशक, श्रमायुक्त के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार बेसरा को अपने कार्यो के साथ Jharkhand Skill Development Mission Society का मियान निदेशक सह मुख्य कार्यपालक अभियंता बनाया गया है।

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अपर सचिव सत्येन्द्र कुमार (Satyendra Kumar) को झारखंड राज्य खाद्य निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

पश्चिमी सिंहभूम Chaibasa के DC अनन्य मित्तल को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का DC बनाया गया है। साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को झारखंड उच्च शिक्षा का निदेशक, लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक, गरिमा सिंह लातेहार की नया उपायुक्त और गुमला के उपविकास आयुक्त हेमंत सती को साहिबगंज का उपायुक्त बनाया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतिक्षारत विस्पुते श्रीकांत को गिरिडीह का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अपने कार्यों के अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव मनीष रंजन को अपने कार्य के अलावा भवन निर्माण विभाग का सचिव और राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव अरवा राजकमल को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का प्रभारी सचिव एवं ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह को अपने कार्यों के अलावा सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (Forest Produce State Cooperative Union Limited) का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हस्तकरघा, रेशम एंव हस्तशिल्प के निदेशक आकांक्षा रंजन को माटी कला बोर्ड के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...