हेल्थ

COVID वैक्सीन लेने वाले नींद कम लेते हैं तो घटेगा टीके का असर

नई दिल्ली: अच्छी सेहत (Good Health) के लिए नींद बहुत जरूरी होती है। हाल ही में किए गए एक शोध (Research) में यह भी पता चला है कि COVID टीका (COVID Vaccine) ले चुके लोग अगर नींद कम लेते हैं, तो उनके शरीर में Antibody कम होती जाती है।

COVID वैक्सीन लेने वाले नींद कम लेते हैं तो घटेगा टीके का असर- If those taking the COVID vaccine take less sleep, the effect of the vaccine will decrease.

टीकाकरण के पहले नींद की उचित मात्रा स्वास्थ्य के मामले में अहम भूमिका निभा सकती

फ्रांस (France) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं औषधि संस्थान (National Institute of Health and Medicine) में किया गया यह शोध करेंट बायोलॉजी (Current Biology) नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

शोध में बताया गया है कि Vaccines से होने वाला फायदा लोगों की उम्र और उनके Health पर भी निर्भर करता है। परंतु इसमें साफ बताया गया है कि Vaccination के पहले और बाद में नींद की उचित मात्रा स्वास्थ्य के मामले में अहम भूमिका निभा सकती है।

COVID वैक्सीन लेने वाले नींद कम लेते हैं तो घटेगा टीके का असर- If those taking the COVID vaccine take less sleep, the effect of the vaccine will decrease.

Influenza वायरस से होती

डॉ. कैरीन स्पीगेल (Dr. Carin Spiegel) और उनके सहयोगियों ने ताजा अध्ययन के लिए सात अध्ययनों के परिणामों पर शोध किया, जिनमें Influenza और Hepatitis A तथा B का टीका लिए हुए लोगों को भी शामिल किया गया।

COVID वैक्सीन लेने वाले नींद कम लेते हैं तो घटेगा टीके का असर- If those taking the COVID vaccine take less sleep, the effect of the vaccine will decrease.

ये बीमारियां भी वायरस से होती हैं। शोधकर्ताओं ने रोजाना सात से नौ घंटे की नींद लेने वाले लोगों के शरीर में मौजूद Antibody की मात्रा की तुलना उन लोगों से की, जो हर रात छह घंटे से भी कम समय की नींद लेते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker