लाइफस्टाइल

Scalp Infection से हैं परेशान तो आजमाए मेहंदी कंडीशनिंग हेयर मास्क, इसके अनेकों फायदे 

Hair Care:  मेहंदी बालों को न केवल प्राकृतिक रंग देती हैं बल्कि बालों की समय से भी छुटकारा दिलाता है।
मेंहदी बालों को Conditioning करने का काम करते हैं। आप भी अगर अपने बेजान और रूखे बालों से छुटकारा चाहते हैं तो मेंहदी का इस्तेमाल ज़रूर करें।

आइए जानते हैं मेंहदी के फायदे और लगाने का तरीका

If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits

बालों की कंडीशनिंग में मदद

सालों से मां हों या दादी मां बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए मेहंदी (Mehandi for hair) का प्रयोग करती आ रही है। मेहेंदी न केबल बालों को प्राकृतिक रंगत प्रदान करती है, बल्कि इसे लंबे समय तक Shiny और मुलायम भी बनाए रखती है। यदि आपके बाल Damaged हैं, तो मेहंदी आपके बालों के लिए Protector की तरह काम करता है और आपके बालों के हेल्थ को बनाए रखता है।
If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits
मेहेंदी में बालों के लिए आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके साथ ही मेहंदी स्कैल्प में एसिड एल्कलाइन को रिस्टोर करके रखता है। मेहंदी बालों को उलझने नहीं देती और इसे एक स्मूथ टेक्सचर देती है। यदि आपका स्कैल्प ऑयली है, तो मेहंदी आपके लिए ऑयल कंट्रोल करने का भी काम करती है। इसके साथ ही स्कैल्प ली पीएच स्तर को मेंटेन रखती है। जिसके कारण हेयर फॉलिकल्स की मजबूती बनी रहती है।

Scalp Health के लिए फायदेमंद

मेहंदी के पत्तो में Antimicrobial Property मौजूद होती है। यह इंफेक्शन फैलाने वाले Bactria को रोकती है। बरसात के मौसम में Humminity के कारण Scalp Infection होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर भी मेहंदी लगा सकती हैं।
If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits
यह आपके Scalp Health को बनाए रखता है। वही मेहंदी Antibacteria का भी अच्छा स्रोत है, जो सामान्य रूप से Clinical Practice में प्रयोग किए जाते हैं। इसके साथ ही मेहंदी Acid Alkaline Balance को बनाए रखती है। वहीं अन्य Chemical Products की तुलना में मेहंदी Scalp PH Level को मेंटेन रखते हुए Dirt और Oil को रिमूव करने में मदद करती हैं।
If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits

मेहंदी हेयर मास्क बनाने के लिए आपको क्या चाहिए

मेहंदी की तजा पत्तियां
मेथी दाने (भिगोए हुए)
दही
कॉफ़ी
पानी
If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits

 मेहेंदी हेयर मास्क फॉर कंडीशनिंग

स्टेप 1 : सबसे पहले मेहंदी के पत्तों को स्टेम से हटाकर अच्छी तरह धुलें। फिर इसे मिक्सर में डालें और ऊपर से थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढा पेस्ट तैयार कर लें। मेहंदी पाउडर की जगह नेचुरल मेहंदी का प्रयोग करना ज्यादा प्रभावी साबित होगा।
स्टेप 2 : अब दूसरी ओर फूले हुए मेथी दाने और कॉफी को एक साथ मिक्सी में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
स्टेप 3 : एक बाउल लें उसमे तैयार किए गए मेथी दाने और Coffee के पेस्ट को निकालें साथ ही तैयार किए गए मेहंदी पेस्ट को बाउल में डाल कर दोनों को अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 4 : इसकी कंसिस्टेंसी ज्यादा गाढ़ी और न ही ज्यादा पतली, एकदम सामान्य रखने की कोशिश करें। तैयार किए गए इस पेस्ट को 4 से 5 घंटों के लिए रखकर छोड़ दें।
If you are troubled by Scalp Infection, then try Mehndi Conditioning Hair Mask, its many benefits
स्टेप 5 : 4 से 5 घंटे बाद इसमें दो चम्मच दही डालकर इसे अच्छी तरह मिलाएं। आपका मेहंदी कंडीशनर बनकर तैयार है। अब इसे बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।
स्टेप 6 : इसे अप्लाई करने से पहले तेल से बालों में अच्छी तरह मसाज करें। फिर हाथों मैं ग्लोब्स पहनना न भूलें। क्योंकि मेहंदी का रंग पक्का होता है और यह आपके हाथों पर पूरी तरह चढ़ सकता है।
स्टेप 7 : अब अपने बालों में अच्छी तरह मेहंदी के पेस्ट को लगाएं। इसे लगाने के बाद अपने बालों को प्लास्टिक बैग से कवर कर लें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी मॉइश्चराइज रहती है और इसे धुलते वक्त भी आसानी होती है।
स्टेप 8 : अब इसे लगभग 1 घंटे तक इसी तरह लगाए रखें। फिर बिना शैंपू इस्तेमाल किए इसे पानी से धुलें। अब बाल सूखने के बाद यदि आप चाहें तो अपनी बालों पर ऑयल अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही दूसरे दिन बालों में शैम्पू कर लें।
Disclamer : News Aroma ऐसे जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है। सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker