जॉब्सझारखंड

TATA STEEL में बनना है ट्रेनी इंजीनियर तो जल्द करें अप्लाई, इस तारीख तक…

जमशेदपुर: इंजीनियरिंग पास किए स्टूडेंट्स (Engineering Passed Students) के लिए बड़ा मौका। TATA STEEL में ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) की बहाली होगी। इच्छुक उम्मीदवार 11 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

TATA STEEL प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर के तहत इच्छुक उम्मीदवार आपरेशन, मेंटेनेंस, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट जैसी विधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। झारखंड व ओडिशा के छात्र जिनके पास डोमिसाइल प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) हो, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।

TATA STEEL में बनना है ट्रेनी इंजीनियर तो जल्द करें अप्लाई, इस तारीख तक…-If you want to become a Trainee Engineer in TATA STEEL, then apply soon, by this date…

यह है क्वालिफिकेशन

Apply करने के लिए सिविल एंड स्ट्रक्चरल, सिरामिक, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, पावर इलेक्ट्रानिक्स, इंवायरमेंट इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, मेटलर्जी, माइनिंग, बेनीफिशिएशन इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग, मैकेनिक व जियो-इंफोमेटिक्स जैसे संकायों में BE, B-Tech, BSE (इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्यनरत होना चाहिए। जियोलाजी, जियो-फिजिक्स, रिमोट Sensing & GIS  में MTech and MSE पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा, चयन और सैलरी

आवेदक की उम्र सीमा 01 जून 2023 तक अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, SC-ST को दो वर्षों की छूट मिलेगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने के बाद एक वर्ष की Training के दौरान 30 हजार प्रति माह स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा।

2.50 लाख रुपये हॉस्पीटल कवर (Hospital Vover) व 6000 रुपये की वार्षिक ओपीडी का लाभ मिलेगा। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने पर उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

उन्हें सात लाख रुपये की CTC व कंपनी पालिसी के तहत अन्य सुविधाएं मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन, टेक्निकल टेस्ट व साक्षात्कार (Online, Technical Test & Interview) के माध्यम से होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker