हेल्थ

सीधे खाना न खाकर जरूर करें Breakfast, हेल्थ रहेगा बूस्टअप, बीमारियों से भी…

Breakfast को Skip करने से कई हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं। इससे Stress, थकान, मोटापा और Diabetes का खतरा बढ़ सकता है। सुबह का नाश्ता न करने से आपके Hunger Hormones Confuse हो जाते हैं।

Importance of Breakfast: अच्छा नाश्ता न सिर्फ आपको दिनभर के लिए भरपूर Energy प्रदान करता है, बल्कि यह आपके मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को भी बूस्ट कर देता है।

इससे Blood Sugar और मोटापे को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही हेल्दी Breakfast से Heart Health और Cognitive Function बेहतर हो जाता है। इसलिए सभी को रोज Breakfast करना चाहिए।

Breakfast को स्किप करने से हो सकती हैं हेल्थ प्रॉब्लम

Breakfast को Skip करने से कई हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं। इससे Stress, थकान, मोटापा और Diabetes का खतरा बढ़ सकता है।

सुबह का नाश्ता न करने से आपके Hunger Hormones Confuse हो जाते हैं।

इसकी वजह से लोग दिनभर में काफी ओवरईटिंग कर लेते हैं। इसलिए Dietitian और Nutrition हमेशा सही वक्त पर Breakfast करने की सलाह देते हैं।

अगर Breakfast के बेस्ट टाइम की बात करें, तो लोगों को सुबह उठने के 2 घंटे के अंदर नाश्ता कर लेना चाहिए। जितनी जल्दी आप जागने के बाद नाश्ता करेंगे, यह आपके मेटाबॉलिज्म के लिए उतना ही बेहतर साबित होगा।

नाश्ते का सही समय

अगर आप सुबह 5 बजे उठते हैं, तो आपको 7 बजे तक नाश्ता (Breakfast) कर लेना चाहिए। आप 7 बजे उठते हैं, तो आपको 9 बजे तक Breakfast कर लेना चाहिए।

अगर आप सुबह जिम जाते हैं, तो वर्कआउट से 20-30 मिनट पहले केला या Avocado Toast जैसा हल्का भोजन करना सबसे अच्छा है।

अगर आपको लगता है कि आपका शरीर बिना कुछ खाए पीए जिम में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है, तो आप जिम में पसीना बहाने के बाद नाश्ता कर सकते हैं।

अगर आप ऑफिस जाते हैं, तब भी आपको सही समय पर नाश्ता करने की कोशिश करनी चाहिए।

Dinner का बेस्ट टाइम

Dinner के Best Time की बात करें, तो लोगों को सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले डिनर जरूर कर लेना चाहिए।

रात का खाना 10:00 बजे या इससे पहले खाया जाए तो ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

ऐसा करने से आपके शरीर को डाइजेशन का पर्याप्त समय मिल जाएगा, क्योंकि सोते वक्त हमारा मेटाबॉलिक रेट स्लो हो जाता है। अगर आप खाना खाकर तुरंत सोएंगे, तो अपच की समस्या हो सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker