झारखंड

लोहरदगा DC की अध्यक्षता में हुई NGT की अहम बैठक

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज नेशन ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की एक अहम बैठक हुई।

इस बैठक में पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाये गये डिस्ट्रिक्ट इनवायरोमेंट प्लान (District Environment Plan) को जिला में लागू करने का निर्देश दिया गया जिसमें नगर पषर्द (City Council) द्वारा सूखा व गीला कचड़ा का प्रबंधन (कचड़ा को अलग-अलग करना व उनका प्रबंधन) व सिविल सर्जन को मेडिकल कचरे का प्रबंधन शामिल है।

इलेक्ट्रॉनिक पॉल्यूशन डिसप्ले बोर्ड जल्द से जल्द लगाने का भी दिया गया निर्देश

सिविल सर्जन (Civil Surgeon) द्वारा बैठक में बताया गया कि मेडिकल कचरों का निस्तारण मेडिकेयर कंपनी (Medicare Company) द्वारा किया जा रहा है।

हिडाल्को इंडस्ट्रीज प्रा. लि. (Hidalco Industries Pvt. Ltd) को समाहरणालय परिसर में वायु की गुणवत्ता व प्रदूषण संबंधी जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पॉल्यूशन Display Board जल्द से जल्द लगाये जाने का निर्देश दिया गया।

अवैध रूप से बालू ढुलाई की Checking के लिए Police विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जल़स्रोतों की स्थिति, बालू घाटों की नीलामी समेत अन्य बिंदुओं समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये।

बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल दण्डाधिकारी (Sub-Divisional Magistrate) अरविंद कुमार लाल, DSP परमेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन Dr संजय कुमार सुबोध, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker