झारखंड

रांची में अब यहां लोगों को खरीदारी करने के लिए वाहन लगाने पर देनें होंगे पार्किंग शुल्क

रांची: राजधानी रांची में कचहरी राेड के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में खरीदारी करने के लिए आने वालाें काे वाहन लगाने के बदले पार्किंग शुल्क देना हाेगा।

नगर निगम ने वेंडर मार्केट के पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगले माह 15 दिसंबर काे उच्चतम बाेली के आधार पर पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती हाेगी।

इसके बाद वेंडर मार्केट में आने वालाें काे 3 घंटे कार पार्किंग के लिए 20 रुपए और बाइक के लिए 5 रुपए देने हाेंगे। वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने इसका विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि पार्किंग शुल्क लगने से ग्राहक आने से परहेज करेंगे। इससे धंधा चाैपट हाे जाएगा।

नगर निगम वेंडर मार्केट के पार्किंग स्थल काे सबसे ऊंची कीमत पर बंदोबस्त करने में जुटा है जबकि दूसरी ओर मार्केट की साफ-सफाई की स्थिति बदतर हाेते जा रही है।

मार्केट परिसर की सफाई जैसे-तैसे हाे रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker