जॉब्स

अग्निपथ योजना के तहत Indian Navy में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिय 1 जुलाई से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Navy Agniveer Recruitment 2022 : अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी (Indian Navy) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।

इस अधिसूचना के जरिए अग्निवीर SSR और अग्निवीर MR की बहाली की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिय 1 जुलाई से शुरू हो गई है।

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

Agniveer SSR अग्निवीर एसएसआर
मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय होना जरूरी।

अग्निवीर एमआर (Agniveer MR) में तीन कैटेगरी होगी- शेफ, स्टीवार्ड और हाईजिनिस्ट
योग्यता – 10वीं पास।

आयु सीमा

अग्निवीर एसएसआर के लिए 12वीं पास और एमआर के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तय की गई है। 23 वर्ष आयु सीमा सिर्फ इस वर्ष के लिए है, अगले साल से यह 21 वर्ष ही होगी।

आवेदन प्रक्रिया

-आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

-दिखाई देने वाले होमपेज पर, पंजीकरण टैब पर क्लिक करें।

-पूछे गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण करें।

-अपनी जेनरेट की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें।

-दिखाई देने वाले डैशबोर्ड पर, ‘वर्तमान अवसर’ पर क्लिक करें।

-अग्निवीर भर्ती का चयन करें और आगे बढ़ें।

-अग्निवीर भर्ती आवेदन पत्र भरें।

-पूछे गए दस्तावेज़ अपलोड करें और एक बार सभी विवरण भर जाने के बाद अपना फॉर्म सबमिट करें।

-भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।

आवश्यक सूचना

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ मूल दस्तावेजों का एक सेट अपलोड करना होगा। फॉर्म भरते समय मैट्रिक सर्टिफिकेट, 10+2 मार्कशीट और अन्य सहित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, यदि दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

फिजिकल टेस्ट

पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे।

महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स (sit ups) करने होंगे।

लंबाई

पुरुष – 157 सेमी

महिला – 152 सेमी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker