विदेश

ईरान ने दी COVID-19 की चौथी लहर की चेतावनी

तेहरान: ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने को लेकर चेतावनी दी है।

यहां की राष्ट्रीय टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी की शुरूआत के बाद से पहली बार कोरोनावायरस के कारण 24 घंटे में 100 से ज्यादा मौतें हुईं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सिमा सादत लारी ने कहा है, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 108 मरीजों की मौत महामारी की चौथी लहर की चेतावनी है।

नई मौतों ने ईरान में महामारी के कारण हुई मौतों की संख्या 60,181 तक पहुंचा दी है।

इस दौरान रविवार और सोमवार के बीच 8,510 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से भी 812 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है।

बता दें कि ईरान में अब तक 16,39,679 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 13,99,934 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 3,727 रोगियों की स्थिति गंभीर है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से अब तक 10,912,409 परीक्षण किए जा चुके हैं।

रविवार की शाम को कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे ईरानी राष्ट्रीय मुख्यालय के प्रवक्ता अलीरेजा रायसी ने कहा कि ईरान में कोरोनावायरस वैरिएंट के 187 मामले सामने आए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker