झारखंड

IT RAID : रांची आलम हॉस्पिटल और मजीद आलम के घर से क्या मिला?

रांची: सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में आयकर टीम (Income Tax Team) को बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।

रांची में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने बुधवार को बरियातू स्थित आलम हॉस्पिटल (Alam Hospital), डॉ मजीद आलम के आवास समेत उनसे जुड़े पांच ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की।

IT विभाग की टीम को बड़ी रकम अघोषित आय के रूप में रखे जाने का संदेह है। इसके अलावा IT की टीम को अस्पताल में बिना रसीद हर दिन कैश ट्रांजेक्शन (Cash Transaction) के सबूत भी मिले हैं।

यहां टीम फिलहाल बिल की जांच में जुटी हुई है। जांच लंबा चलने की आशंका है।

वहीं आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि टीम को जांच में आपत्तिजनक दस्तावेज (Incriminating Documents) मिलने के बाद देर शाम IT विभाग की दो और टीमों को जांच में शामिल किया गया। वहीं, देर रात तक अधिकारी कागजात खंगालने में जुटे रहे।

यह छापेमारी पुराने मामले में हुई

IT विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी (Raid) पुराने मामले में हुई है। साल 1995 में आयकर विभाग की टीम ने आलम अस्पताल में छापेमारी की थी।

जिसमें नया डेवलपमेंट हुआ है। इसके बाद यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के 40 अधिकारियों की टीम छापेमारी में शामिल है। ये सभी रांची आयकर विभाग के हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker