झारखंड

JBVNL ने बिजली उपभोक्ताओं के लिये जारी किया नबंर

रांची: JBVNL ने राजस्व संग्रहण और बिजली चोरी (Revenue collection and power theft) के खिलाफ इन दिनों लगातार अभियान चला रहा है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता भी फैलाया जा रहा है।

इसी बीच JBVNL ने बिजली उपभोक्ताओं के लिये नबंर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इन नंबरों पर बिजली बिल (Electricity Bill) सहित किसी भी संबंधित मामले की शिकायत कर सकते है।

उपभोक्ता 9431708974, 9431709171, 9431135535, 9431135503, 9431135515 इन नबंरों पर शिकायत कर सकते हैं।

विभाग की माने तो हर समस्या और डिवीजन के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यभार दिया गया है। इसके लिये JBVNL ने टीम गठित किया है।

विभाग की मानें तो इन नबंरों पर शिकायत करने पर टीम जल्द Reply करेगी। वहीं उपभोक्ताओं को घर पर ही बिजली बिल देने की व्यवस्था की गयी है। मामले की समीक्षा हर शाम होगी।

समय पर जमा करें बिल

JBVNL ने कहा कि उपभोक्ताओं का समय पर बिजली बिल भरना जरूरी है। लंबे बकायेदारों को बिल भरने में किस्तों में छूट मिलेगी।

जिन उपभोक्ताओं का बिल समय पर नहीं भरा जाता उसे नोटिस भी भेजा जाता है। उसके बावजूद बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाता और बकायेदारों पर FIR भी हो सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker