झारखंड

पंचायत चुनाव 2022 : रामगढ़ में 72.22 फीसदी मतदान

चितरपुर प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 66.43 फीसदी रहा

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण में दुलमी, गोला एवं चितरपुर प्रखंड में मतदान संपन्न हुआ। तीनों प्रखंडों में 72.22 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है।

डीसी माधवी मिश्रा ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के लोगों को धन्यवाद दिया है। साथ ही कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी हैं।

इस दौरान चितरपुर प्रखंड में 17077 महिलाओं एवं 18156 पुरुषों कुल 35233 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चितरपुर प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 66.43 फीसदी रहा। दुलमी प्रखंड में 18873 महिलाओं एवं 19556 पुरुषों कुल 38429 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

दुलमी प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 76.75 फीसदी रहा। गोला प्रखंड में 43150 महिलाओं एवं 42382 पुरुषों कुल 85532 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। गोला प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 73.48 फीसदी रहा।

डीसी ने जायजा लेते हुए सफलतापूर्वक कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया

पूरे जिले में कुल 78332 महिलाओं एवं 80862 पुरुषों कुल 159194 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 72.22 रहा।

मतदान संपन्न होने के उपरांत सफलतापूर्वक सभी मतपेटिकाओं सहित अन्य दस्तावेजों को बज्रगृह में रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीसी एवं प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कलेक्शन सेंटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पोलिंग पार्टी से ली जाने वाली सामग्रियों एवं इस दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई।

डीसी ने कलेक्शन सेंटर व बज्रगृह में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, मतदान पदाधिकारियों के सुविधा के लिए लगाए गए विभिन्न स्टॉल, पोस्टर, बैनर आदि का जायजा लेते हुए सफलतापूर्वक कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker