ACB Arrest SI: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए रांची के महिला थाना में छिपे दरोगा ऋषिकांत को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी दरोगा 2018 बैच का पुलिस अधिकारी है, जो वादी से मोबाइल रिलीज करने के नाम पर 5 हजार और केस डायरी लिखने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
ACB ने ऐसे बिछाया जाल
वादी द्वारा की गई शिकायत के बाद ACB ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई।
इसके बाद टीम ने योजना बनाकर दरोगा को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
महिला थाना में छिपकर बच रहा था दरोगा
सूत्रों के मुताबिक, ACB की टीम से बचने के लिए दरोगा महिला थाना में छिप गया था।
हालांकि, टीम ने महिला थाना पहुंचकर उसे वहीं से रंगे हाथ पकड़ लिया।
पहले भी हो चुकी थी शिकायत
दरोगा ऋषिकांत के खिलाफ पहले भी घूस मांगने की शिकायतें दर्ज थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।