झारखंड

बोकारो में हाथियों के झुंड ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

बोकारो: जिले के गोमिया प्रखण्ड के पचमो पंचायत (Pachmo Panchayat) में झुमरा पहाड की तलहटी पुरना पानी गांव में बीती रात हाथियों (Elephants) के झुंड ने कई ग्रामीणों के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी House में रखे चावल और गेहूं आदि अनाज को चट कर गये।

हाथियों का झुंड देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई

जानकारी अनुसार बीती रात 15-20 की संख्या हाथियों का झुंड गांव में Enter कर गया। गांव (Village) में अफरा-तफरी मच गई।

Elephant काफी देर तक Village में उत्पात मचाते रहे। गांव के निकट खेत में लगे धान के बीजा को भी पैरों से कुचल दिया।

सूचना मिलने पर वन विभाग के Staff पुरना (Old) Water गांव पहुंचे और क्षतिपूर्ति का जायजा लिया।

हाथियों ने झरी गंझू, सुरेश गंझू, सुरज गंझू, बिशू गंझू, कार्तिक गंझू, पुरुषोत्तम महतो, ढेना गंझू, प्रभू गंझू, सहजनाथ गंझू, नरेश महतो, राजेश गंझू, मोहन गंझू, दिनेश महतो, सुनील महतो के घरों को नुकसान पहुंचाया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker