क्राइमझारखंड

रांची में यहां कैफे संचालक पर लाखों के गबन का आरोप

रांची: तमाड़ प्रखंड के पारासी, कुंदला और मारधन पंचायत के कई खाताधारियों (Account Holders) के खाते से साढ़े चार लाख रुपया गायब होने का मामला सामने आया है।

बुधवार को सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष परासी पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) प्रांगण में इकट्ठा हुए।

गांव के खाताधारियों के खाते से गायब हो जाती थी योजना की राशि

उन्होंने पारासी निवासी कैफे संचालक Vikas Kumar उर्फ गांधी के घर का घेराव किया।

स्थानीय मुखिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवियों गबन का आरोप कैफे संचालक विकास कुमार पर लगाया है। लोगों ने इस संबंध में तमाड़ पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कैफे संचालक के दो लैपटॉप को जब्त किया है। ग्रामीणों (Villagers) ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से गांव के खाताधारियों के खाते में सरकारी योजनाओं (Govt. Schemes) जैसे वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि सम्मान योजना, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन योजना की राशि खाते से गायब हो जाती थी।

लोगों का कहना है कि कैफे संचालक विकास ने ई – श्रम कार्ड (E – Labor Card) बनाने के लिए उनके अंगूठे का निशान लिया और उसे स्कैन कर लिया।

इसी के सहारे उसने खाते से लाखों रुपये का गबन किया है। मामले को लेकर पीड़ित जय भारत महतो, मुखिया ब्रह्मानन्द सिंह मुंडा, समाजसेवी मथुरा प्रसाद साहू, गिरीश मुंडा, विकेश्वर महतो ने थाना प्रभारी दीपक सिंह (Deepak singh) से मुलाकात की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker