झारखंड

झारखंड : कांग्रेस 3 अप्रैल से प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड़ सभा करेगी आयोजित

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में सोमवार को पुराना विधानसभा सभागार में बैठक हुई।

बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद थे।

झारखंड : कांग्रेस 3 अप्रैल से प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड़ सभा करेगी आयोजित Jharkhand: Congress will organize Nukkad Sabha from block to district level from April 3

केन्द्र सरकार की विफलताओं को जनमानस के बीच ले जाने का काम

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई हम हर कीमत पर जारी रखेंगे। BJP का विरोध करने वाला हर वर्ग आज प्रताड़ित हैं।

दु:खी है लेकिन हमने संविधान और लोकतंत्र (Constitution & Democracy) दिया है तो हम इसकी रक्षा भी करेंगे चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों नहीं देनी पड़े।

इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड़ सभा आयोजित केन्द्र सरकार (Central Government) की विफलताओं को जनमानस के बीच ले जाने का काम करें।

झारखंड : कांग्रेस 3 अप्रैल से प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड़ सभा करेगी आयोजित Jharkhand: Congress will organize Nukkad Sabha from block to district level from April 3

कांग्रेस नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि हर उस राज्य में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है, जिस राज्य में गैर भाजपाई दल के शासन चल रहे है।

उन्होंने कहा कि हम न्यायपालिका सम्मान करते हैं लेकिन लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने जिस हड़बड़ी में राहुल की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया वो समक्ष से परे है।

झारखंड : कांग्रेस 3 अप्रैल से प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड़ सभा करेगी आयोजित Jharkhand: Congress will organize Nukkad Sabha from block to district level from April 3

लगातार की जा रही लोकतंत्र की हत्या

झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में राजनीति गतिरोध जारी है। लोकतंत्र की हत्या लगातार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों के विरोध महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, किसान, जैसे मुद्दे पर राहुल गांधी ने लगातार आवाज उठाते रहे।

अभी जिस प्रकार अडानी के बढ़ते पूंजीवाद पर सवाल खड़ा किया।

उन्होंने 20 हजार करोड़ के भ्रष्ट्राचार का मामला उठाया, इससे देश की सरकार डर गई और यही कारण है कि 2019 के मामलों को 09 दिनों के अंदर सक्रिय कर कर्नाटक की घटना को गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया और इसी मामले में हाई कोर्ट में स्टे पीटिशन (Stay Petition) दिया गया जब Adani का मामला आमजन मानस के बीच पहुंचा सरकार घिरी, भ्रष्टाचार की आंच सरकार की दामन पर लगी तो अपने दामन को बचाने के लिए 24 घंटे के अंदर राहुल की सदस्यता रद्द कर दी गई।

बैठक में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, शाहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, केशव महतो कमलेश ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker