Jharkhand Crime News: पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के गरिहारा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पत्नी ललिता देवी ने अपने पति बुधन उरांव की टांगी से मारकर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढे में दफना दिया। घटना गुरुवार रात की है, जिसका खुलासा तीन दिन बाद रविवार को हुआ।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात बुधन और ललिता के बीच झगड़ा हुआ। नशे में धुत बुधन ने ललिता की पिटाई की और दांतों से कई जगह काट लिया। बचाव में ललिता ने बुधन को धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। गुस्से में ललिता ने टांगी से हमला कर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को शौचालय के गड्ढे में दफना दिया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
तीन दिन बाद गड्ढे से बदबू फैलने लगी। ग्रामीणों ने शक जताया और ललिता से पूछताछ की। पहले उसने बात टालने की कोशिश की, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने हत्या की बात कबूल ली। पांकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे की खुदाई की और बुधन का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए MRMCH भेजा गया।
ललिता ने पुलिस को बताया कि बुधन नशे में हैवान बन गया था। उसने मारपीट की और दांतों से काटा। मजबूरी में उसने टांगी से हमला कर दिया। पुलिस ने ललिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पांकी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है।