झारखंड

जनता दरबार में कोडरमा डीसी ने सुनीं समस्याएं

कोडरमा: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।

जनता दरबार में डीसी आदित्य रंजन ने फरियाद लगाने पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निदान के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

जनता दरबार में राम प्रसाद सिंह पहरीडीह ने अपने जमीन के दाखिल खारिज करवाने हेतु समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया।

मुकेश यादव ग्राम गैड़ा प्रखंड जयनगर और अर्जुन कुमार रजक ग्राम हरिनो प्रखंड चंदवारा ने कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक के रुप में नियुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया।

इसके अतिरिक्त बालदेव पंड़ित लिपिक, अनुमंडल कार्यालय कोडरमा के द्वारा स्थानांतरण स्थगन हेतु उपायुक्त से गुहार लगायी है।

आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि मैं ब्लड सुगर एवं अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हूं एवं जमीनी विवाद को लेकर मेरा परिवार का जान-माल का खतरा बना रहता है।

जिले में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जनता दरबार में आने वाले फरियादियों ने मास्क पहना एवं शारीरिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन कराया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker