रांची: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के 14 वें दिन शुक्रवार को अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि जमीन संबंधी दाखिल खारिज के ऑनलाइन प्रविष्टियों की त्रुटि में सुधार के लिए सभी प्रखंडों में सरकार समाधान के लिए कैंप लगाएगी।
मांझी अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान किशुन कुमार दास के सवाल का जवाब दे रही थीं।
किशुन कुमार दास ने कहा था कि जमीन के दाखिल खारिज, पंजी दो इत्यादि का काम वाह्य स्रोतों से नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों के जरिए कराया जा रहा है।
इसमें नाम सहित अन्य सूचनाओं में त्रुटियां आ जाती हैं, जिसका खामियाजा रैयतों को भुगतना पड़ता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद की रसीद हल्का कर्मियों द्वारा ही काटी जाती है।
ऐसे में त्रुटियां होने के कारण रैयतों का खतियान अपलोड नहीं हो पाता और रसीद नहीं कट पा रहा।