झारखंड

झारखंड में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर दी चुनाव के बहिष्कार की ‘धमकी’

पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान रिजर्व वन (Kolhan Reserve Forest) क्षेत्र अत्यंत नक्सल प्रभावित टोंटो (Naxal affected Tonto) एवं गोईलकेरा के सीमावर्ती गांव पोखरीबुरु, बांकी, लुईया एवं सांगाजाटा जाने वाले मार्ग स्थित बोर्ड और लोगों के घरों की दीवार पर भाकपा माओवादी नक्सलियों (CPI Maoist Naxalites) ने रविवार रात बडे पैमाने पर बैन-पोस्टर लगाये हैं।

West Singhbhum Naxalites: पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान रिजर्व वन (Kolhan Reserve Forest) क्षेत्र अत्यंत नक्सल प्रभावित टोंटो (Naxal affected Tonto) एवं गोईलकेरा के सीमावर्ती गांव पोखरीबुरु, बांकी, लुईया एवं सांगाजाटा जाने वाले मार्ग स्थित बोर्ड और लोगों के घरों की दीवार पर भाकपा माओवादी नक्सलियों (CPI Maoist Naxalites) ने रविवार रात बडे पैमाने पर बैन-पोस्टर लगाये हैं।

इन बैनर-पोस्टरों में तमाम Police Camp को बंद कर पुलिस को वापस करने, जनता पर युद्ध अभियान बंद करने, चुनाव का बहिष्कार करने आदि की बात लिखी गई है।

नक्सलियों द्वारा लगाये गये पोस्टर से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस और CRPF की भारी तैनाती है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker