झारखंड

JAS के 14 ADM रैंक के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, जॉइंट सेक्रेटरी रैंक में…

Promotion of 14 JAS officers : हेमंत सरकार (Hemant Government) ने झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के ADM रैंक के 14 अधिकारियों को Joint Secretary यानी संयुक्त सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है।

इन्हें पुनरीक्षित वेतनमान PV 4, 37400 से 67000 और Grade Pay 8700 पुनरीक्षित वेतनमान लेवल 13 में प्रमोशन मिला है। इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने Notification जारी कर दिया है।

इन अधिकारियों को दी गई है प्रोन्नति

ज्योत्सना सिंह, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम जमशेदपुर, मंजू रानी स्वांसी,ADM पाकुड़, अमर कुमार, उपसचिव कार्मिक विभाग, मोहम्मद आसिफ हसन, उपसचिव कार्मिक विभाग निदेशक लेखा प्रशासन दुमका जावेद अनवर इदरीशी, ADM जामताड़ा सुरेंद्र कुमार निदेशक, प्रशासन गृह कर निदेशालय मनोज कुमार उपसचिव झारखंड कर्मचारी चयन नायक मधुमिता कुमारी संयुक्त निदेशक श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची श्रीमती मीना अपर जिला डंडा अधिकारी विधि व्यवस्था धनबाद कमलकांत गुप्ता अवर सचिव कार्मिक विभाग चिंटू दोराईबुरू, सचिन प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सिंभूम नीलम सोरेंग, अपर नगर राइट रांची नगर निगम कुंवर सिंह पाहन, अप नगर आयुक्त गिरिडीह, नगर निगम स्मृति कुमारी, सभी प्रमोशन झारखंड प्रशासनिक सेवा के प्रथम बैच के पदाधिकारी की प्रोन्नति हाई कोर्ट में दायर वाद के आदेश के फलाफल से प्रभावित मानी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker