Latehar News: लातेहार पुलिस ने पन्नाटांड़ जंगल से राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्तौल, 19 जिंदा गोलियां, आठ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।
गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार लोहरा, कुन्दन तुरी (कुरा), विशाल लोहरा (चन्दनडीह), विनय गुप्ता (चटनाही), विक्रांत सिंह (हेठलोटो), शुभम लोहरा (बुल्हु, चंदवा) और प्रमोद लोहरा (कुरियाम कला, बालूमाथ) शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, रंगदारी के लिए फायरिंग की थी साजिश
DSP अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी पन्नाटांड़ जंगल में किसी घटना की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर सभी को धर दबोचा।
पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि राहुल सिंह और जेल में बंद बजरंगी उर्फ दीपक मेहता के इशारे पर वे फोरलेन सड़क निर्माण साइट पर रंगदारी के लिए हिंसक घटना को अंजाम देने वाले थे।
9 और 15 मई को की थी फायरिंग
अपराधियों ने 9 मई को बोरसीदाग में प्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और 15 मई को लातेहार में एमजी कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग की थी।
DSP ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी है।