Jharkhand News: चंदवारा थाना क्षेत्र के महतो आरा-जौंगी मार्ग पर रविवार सुबह शिवम आयरन फैक्ट्री के बाहर एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सुबह गांववाले रास्ते से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे अधजला शव दिखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की हालत देखकर लग रहा है कि शनिवार रात को ही यह हादसा या वारदात हुई।
मुख्यालय DSP रतिभान सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव के पास से एक मोबाइल और बाइक की नंबर प्लेट (JH 12 M 4934) मिली। जांच में पता चला कि बाइक चंदवारा के भोंडो गांव निवासी अजय साव (25) की है। पुलिस अजय के घर पहुंची, जहां पता चला कि वह शनिवार रात 11:30 बजे घायल हालत में घर लौटा था और उसे झुमरीतिलैया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
DSP ने हॉस्पिटल पहुंचकर अजय साव से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि यह कन्फर्म हो सके कि यह दुर्घटना थी या हत्या। प्रारंभिक जांच में शव पर गला दबाने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज चेक कर रही है ताकि कोई क्लू मिल सके।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त और घटना की सच्चाई जानने के लिए पोस्टमार्टम और CCTV फुटेज पर फोकस किया जा रहा है।