Jharkhand News: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू मृत्युंजय मंदिर लेन में रहने वाले कुख्यात अपराधी मो सारिख अहमद के घर पर सोमवार को बरियातू पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। मो सारिख खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड तीन मुहानी में मोटरसाइकिल लूट के एक मामले में अप्राथमिक अभियुक्त है।
पुलिस ने केस दर्ज होने और जांच के बाद उसकी संलिप्तता पाई, लेकिन वह घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मोटरसाइकिल लूट में मो सारिख की तलाश, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
खलारी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट की घटना के बाद मो सारिख अहमद के खिलाफ FIR दर्ज की थी। जांच में पता चला कि वह इस वारदात में शामिल था। बरियातू पुलिस ने उसके एदलहातू स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाकर उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी है।
इश्तेहार में कहा गया कि अगर वह निर्धारित समय में हाजिर नहीं होता, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि मो सारिख के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत सूचित करें।