झारखंड

बोकारो पुलिस की टीम ऑटोमिक विस्फोटक के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने में जुटी

बोकारो: मिनरल्स के रूप में यूरेनियम तस्करी का तार बोकारो से जुड़ गया है। सेंट्रल आईबी की रिपोर्ट पर बोकारो पुलिस की टीम ऑटोमिक विस्फोटक के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई है।

इस कड़ी में अब तक बालीडीह, जैनामोड़, सेक्टर नौ व चास से सात लोगों को हिरासत में लेकर इस मामले का सत्यापन किया जा रहा है।

बताया गया है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर यूरेनियम व अमोनियम नाइट्रेट बरामद किए गए हैं।

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सेंट्रल इनपुट के जरिये मेजेर मिनरल्स के स्मगलिंग की सूचना मिली थी।

इस अति संवेदनशील सूचना व भेजे गए सेटेलाइट लोकेशन के आधार पर छापेमारी जारी है। मामले में सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अन्य जांच एजेंसियों के साथ संयुक्त अनुसंधान किया जाएगा।

बताया गया है कि दिल्ली में यूरेनियम व अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद जांच में बोकारो लोकेशन में आया।

दिल्ली से मिले सेटेलाइट लोकेशन के आधार पर सबसे पहले मंगलवार रात राजेन्द्र नगर में आम के पेड़ पर छुपे हरेराम शर्मा व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर नौ से दीपक महतो, पंकज कुमार समेत कुल सात लोगो को हिरासत में लिया गया।

जानकार बताते हैं कि जमशेदपुर जादूगोड़ा से तस्करी का जुड़ाव हो सकता है।

क्योंकि सेल की इस माइंस से मेजेर मिनरल्स से तौर पर ऑटोमेटिक यूरेनियम का उत्पादन होता है। हालांकि माइंस पूरी तरह सुरक्षा घेरे में है। इस बिंदु पर भी जांच को केंद्रित किया गया है।

बोकारो जिला कप्तान के निर्देशानुसार उक्त सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, बोकारो के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बोकारो एवं पुलिस उपाधीक्षक (नगर) बोकारो के नेतृत्व थाना प्रभारी हरला थाना, जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

उक्त टीम के द्वारा बोकारो जिला के अलग अलग के जगहों एवं क्षेत्रों में सूचना का सत्यापन एवं छापामारी की गई तथा उक्त छापामारी के क्रम में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा यूरेनियम 6 किग्रा बरामद किया गया है।

आरोपितों में बापी दा उर्फ बापी चन्द्रा पुत्र दुःख भंजन चन्द्रा, अनिल सिंह पुत्र विनोद सिंह जैनामोड़ फुसरो रोड जरीडीह, दीपक कुमार, मधुसूदन महतो उर्फ साधु महतो रानी पोखर हरला, कृष्ण कांत राणा चीरा चास, हरे राम शर्मा पुत्र सतन शर्मा बालीडीह ,महावीर महतो उर्फ बलराम महतो पुत्र स्व: धुंधा महतो चिटाही थाना हरला, पंकज महतो पुत्र स्व: किस्टो महतो चौफान्द थाना हरला जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से सात मोबाईल फोन,लाल रंग के लेदर पॉकेट में यूरेनियम सैम्पल 01.06 ग्राम,लेदर पॉकेट में यूरेनियम 900 ग्राम का दो पॉकेट कुल 1.8 किग्रा. प्लास्टिक के पॉकेट में यूरेनियम 4.6 कि. ग्रा. पैशन एक्स प्रो मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार ,पुलिस उपाधीक्षक ( नगर ) कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी हरला थाना जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता,थाना प्रभारी, बालीडीह थाना विनोद कुमार, विनय कुमार थाना प्रभारी, जरीडीह थाना, निखिल आनंद, हरला थाना प्रेम कुमार हरला थाना, बाबु लाल वेदिया हरला थाना एवं सभी थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker