पलामू में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Maniyan Samman Yojana) का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम 22 अगस्त को चियांकी हवाई अड्डा में अपराहन एक बजे से होगा।

Digital Desk

Chief Minister Maniyan Samman Yojana program completed in Palamu: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Maniyan Samman Yojana) का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम 22 अगस्त को चियांकी हवाई अड्डा में अपराहन एक बजे से होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Hemant Soren मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा उद्योग विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री श्रीमती बेबी देवी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह होंगे।

कार्यक्रम में पलामू एवं चतरा सांसद तथा प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम की व्यापक तैयारी पूरी कर ली गई है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी तय की गई है।

प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा, DIG  वाई. एस. रमेश, पलामू उपायुक्त शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल में चल रहे तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तैयारी की मामूली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारियां तय की। कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की हर बहनों को खुशियों का उपहार के रूप में साल के 12 हजार रुपए दिये जा रहे हैं। योजना के तहत लाभुकों के आवेदन की स्वीकृति के उपरांत सरकार द्वारा बहनों के बैंक अकाउंट में राशि का स्थानांतरण किया जाने लगा है। इससे Palamu ही नहीं राज्य की महिलाओं में खुशी का माहौल है।

विदित हो कि पलामू में दाे लाख 65 हजार से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जा चुकी है।