Jharkhand News: चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पोडाडीह गांव के पास पोल नंबर 289/3 और 289/5 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
खरसावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कोई ID नहीं मिली, पुलिस को खुदकुशी का शक
खरसावां पुलिस को सुबह सूचना मिली कि राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलखंड पर हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन न तो कोई कागजात मिला और न ही कोई पहचान पत्र। प्रारंभिक जांच में पुलिस को खुदकुशी की आशंका नजर आ रही है, क्योंकि मृतक का शरीर ट्रेन से बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
खरसावां पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में ट्रैक पार करने या अन्य कारणों से ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं।
रेलवे ट्रैक पर बढ़ते हादसे, सतर्कता की जरूरत
चक्रधरपुर रेल मंडल में हाल के महीनों में ट्रेन से कटकर मौत के कई मामले सामने आए हैं। अप्रैल 2025 में राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलखंड पर भी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास जागरूकता और सख्त निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। खरसावां पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इस मृतक के बारे में जानकारी दे सकता है, तो तुरंत संपर्क करें।