झारखंड

रामगढ़ में 9 को होगा सामूहिक विवाह समारोह

दुमका: विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) पर अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति नौ अगस्त को रामगढ़ प्रखंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करेगी।

यह जानकारी समिति सचिव रामजीवन देहरी ने रविवार को गांधी मैदान के समीप स्थित कार्यालय में दी।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय मैदान में 60 जोड़ों का सामूहिक विवाह (Group marriage) सामाजिक रीति-रिवाज से कराया जायेगा।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहाड़िया, संताल एवं अन्य समुदाय के जोड़े शामिल होंगे।

DWO समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे

जोड़े का चयन समिति के द्वारा कागजी रूप से देख-रेख कर किया गया है, जिससे कल्याण विभाग (Welfare department) से मिलने वाली सुविधा भी मिल सके।

विवाह कार्यक्रम में कमीशनर, डीसी, एसपी, एसडीओ, डीडब्ल्यूओ समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में कन्हाई देहरी, संयुक्त सचिव आनंद कुमार भंडारी, अध्यक्ष उपसमिति, पाकुड़ परेश चंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष रीता देवी, गुमन गृही, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker