झारखंड

रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति के ऊपर पलटा बालू लदा हाइवा, मौत

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक के पास सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति के ऊपर बालू लदा हाइवा पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हेम्बो कुजूर (62) के रूप में की गई है। वह लोवाडीह के बीच कोचा का रहने वाला था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तेज गति से जा रही बालू लदा हाइवा मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के ऊपर पलट गई।

इसमें एक व्यक्ति की हाइवा के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

हाइवा पलटने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पोकलेन के मदद से हाइवा के नीचे दबे व्यक्ति का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि हाइवा अवैध तरीके से बालू लोड कर बुंडू से नामकुम की ओर जा रहा था। हर दिन अंधेरे में बालू लदा हाइवा और ट्रैक्टर पार होता है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाइवा को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker