झारखंड

JSSC JE परीक्षा घोटाले की जांच CBI से कराने की मांग

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने JSSC जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच CBI से कराने की मांग राज्य सरकार से की है।

उन्होंने रविवार को कहा कि जिस प्रकार मीडिया में बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है।

बिना लोगों के मिलीभगत के परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र बाहर कैसे आया…

प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार (Corruption) की पराकाष्ठा पार कर दी है। राज्य का कोई भी क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है।

प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी का छलावा देकर सत्ता में आने वाली सरकार ने युवाओं की नौकरियों (youth jobs) की भी बोली लगा डाली।

खान, खनिज और बालू की लूट करते-करते नौकरियों को भी लुटवा दिया। बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र बाहर कैसे आ सकता है।  उन्होंने कहा कि इसके पूर्व JPSC की परीक्षा में भी भारी अनियमितताएं (Irregularities) उजागर हुई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker