झारखंड

अंतिम सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में श्रावण मास (Shravan month) की अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रांची के पहाड़ी मंदिर ,चुटिया के सुरेश्वर धाम, कोकर शिव मंदिर, लालपुर, बरियातू, हिनू, दीपा टोली सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। लोग भोलेनाथ से सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर Deoghar के बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में जहां सुबह से ही हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं।

सभी मंदिरों के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई

जबकि खूंटी के अमरेश्वर धाम (Amareshwar Dham) में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। अहले सुबह से ही भक्त भगवान भोले की पूजा के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पूरा वातावरण भगवान भोले नाथ की जय जय कार से गूंज रहा है।

रांची के पहाड़ी मंदिर (Pahari temple) में स्वर्णरेखा नदी से जल उठा कर सुबह से ही श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।

अब तक मिली सूचना के अनुसार 20000 श्रद्धालु पूजा कर चुके हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी मंदिरों के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker