झारखंड

रांची पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का किया उद्भेदन, पंपकर्मी सहित दो गिरफ्तार

रांची: ईटकी थाना पुलिस (Itki Thana Police) ने पलमा स्थित भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए पंपकर्मी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arreste) किया है, जबकि दो लुटेरे फरार हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में गड़गांव के रहने वाले प्रीतम साहू और कांड का मास्टरमाइन्ड पंप कर्मी सोनू गोप शामिल हैं। इनके पास से एक काला रंग बैग, घटना के वक्त पहने हुए कपडे और दो Mobile Phone बरामद किया गया है।

लूट में शामिल अन्य दो आरोपित भी गड़गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो फिलहाल Police पकड़ से दूर हैं। उनकी गिरफ्तार के लिए Police की छापेमारी जारी है।

प्रेस कांफ्रेस में बताया : SP

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) में बताया कि मामले को लेकर 12 अगस्त को नितेश कुमार सोनी थाने में FIR दर्ज करायी थी कि चार नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और सेल्स रूम में प्रवेश कर गये।

इसके बाद मारपीट कर दो लाख 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। जाने के क्रम में अपराधियों ने कहा कि कोई भी हल्ला किया तो गोली मार देंगे।

SP ने बताया कि छापेमारी Team में ईटकी थाना प्रभारी रजनी रंजन, ऐनुल हक खां, वीर सिंह मुंडा, सुरेश उरांव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker