झारखंड

पंचायत चुनाव : कोडरमा में मतगणना के बाद दो पक्षों में मारपीट, 28 लोगों पर केस दर्ज

मामला कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के ईटांय पंचायत का है

रांची/कोडरमा: झारखंड में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बीच मारपीट की घटना की खबर आ रही है।

मामला कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के ईटांय पंचायत का है। बताया जा रहा है कि यहां पर वार्ड सदस्य के चुनाव के बाद वोटों की गिनती के बाद मारपीट और पत्थरबाजी की गई।

इसमें दोनों पक्षों की ओर से करीब 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव में हारने के बाद एक पक्ष से दूसरा पक्ष भिड़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया

बताया जा रहा है कि चुनाव में रमेश के हारने के बाद जीते हुए प्रमोद सिंह के पक्ष से बहस शुरू कर दी। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर हाथापाई के बाद पथराव शुरू हो गया।

इसके मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसमें दोनों ओर से करीब पांच लोग चोटिल हो गए। दोनों पक्षों ने सतगांवा थाना में आवदेन देकर एक दूसरे को मारपीट का आरोपी बताया है।

इस घटना में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker