झारखंड

झारखंड में 1615 गांव में शुरू होगी सेवा BSNL की 4G सेवाएं

रांची: भारत संचार निगम लिमिटेड झारखंड (Bharat Sanchar Nigam Limited Jharkhand) के 1615 गांवों में 4G की सेवाएं शुरू करेगी।

4G सेवा के लिए चिह्नित जिलों में सबसे ज्यादा 279 गांव पूर्वी सिंहभूम के हैं, जबकि धनबाद और जामताड़ा जिले के एक-एक गांवों को चिह्नित किया गया है। रांची जिले में BSNL की 4G सेवा के लिए छह गांवों को चिह्नित किया गया है।

गांवों में BSNL की 4G सुविधा उपलब्‍ध होंगी

Ranchi जिले के जिन गांवों में BSNL की 4G सुविधा दी जानी है, उनमें तमाड़ स्थित जार्गो, तालाडीह, बुरूहातू, बांकी, भूरसूडीह एवं नगड़ी का गुटुवा गांव शामिल हैं।

इन ग्रामीण क्षेत्रों में 4G Mobile Service मिलने से यहां के लोगों के लिए कई जरूरी काम आसान हो जायेंगे।

मोबाइल ब्रॉडबैंड (Mobile Broadband) के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की ई-गवर्नेंस सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, टेली-मेडिसिन सेवाएं, टेली-एजुकेशन (E-Governance Services, Banking Services, Tele-Medicine Services, Tele-Education) आदि आसानी से उपलब्ध होंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker