झारखंड

आप भी खोलना चाहते हैं झारखंड में जन औषधि केंद्र? तो सरकार दे रही है सुनहरा मौका, तुरंत करें ऑनलाइन अप्लाई

राज्य के लगभग 262 प्रखंडों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोला जाना

रांची: आप भी अपने गांव-नगर या शहर में जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो यह आप आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है।

जी हां आम लोगों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार ने एक बड़ी तैयारी की है। सरकार जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगा रही है।

झारखंड के 209 प्रखंडों में लोगों को सस्ती दर पर अच्छी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK) खोले जाएंगे।

जिसके लिए फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाईसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगर आप भी नए रोजगार की तलाश में हैं और खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

राज्य के जिन जिलों में प्रखंडवार जनऔषधि केंद्र की सूची जारी कर दी गई है जारी सूची के अनुसार फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाईसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया ने बेरोजगार फार्मासिस्टों, सरकार द्वारा नामित संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्ट व सोसायटी आदि से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक आवेदन पीएमबीआई की वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ब्यूरो के अनुसार आवेदकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पीएमबीजेपी के नाम पर ड्रग लाइसेंस लेने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी।

आप भी खोलना चाहते हैं झारखंड में जन औषधि केंद्र? तो सरकार दे रही है सुनहरा मौका, तुरंत करें ऑनलाइन अप्लाई

यहां दवाएं 90 प्रतिशत तक सस्ती

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र में 1616 दवाएं एवं 250 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जो ब्रांडेड की तुलना में लगभग 90 प्रतिशत तक सस्ती है। इसके अलावा कुछ आयुष उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

जैसे आयुष किट, बलरक्षा किट, आयुष 64 टैबलेट को कोरोना को देखते हुए प्रतिरोध क्षमता बूस्टर के रूप में परियाजना से जोड़ा गया है।

जल्द ही अन्य आयुर्वेदिक उत्पादों को केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र पर उपलब्ध दवा समूहों में कार्डियोवैस्कुलर, एंटी कैंसर, एंटीडायबिटिक, एंटी इंफेक्टिव, एंटी एलर्जी, गैस्ट्रो इंटेस्टटाइनल व न्यूट्रास्युटिकल्स आदि को शामिल किया गया है।

इसके अलावा पीएमबीआई एफएसएसएआई के तहत फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) वस्तुओं एवं खाद्य उत्पादों को भी इन केंद्रों पर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है

आप भी खोलना चाहते हैं झारखंड में जन औषधि केंद्र? तो सरकार दे रही है सुनहरा मौका, तुरंत करें ऑनलाइन अप्लाई

महिलाओं व एससी/एसटी विशेष

वहीं इस योजना के तहत केंद्रों के संचालन को महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पहाड़ी जिलों, द्वीप जिलों और पूर्वोत्तर राज्यों सहित विभिन्न श्रेणियों को प्रात्साहन भी प्रदान किया जाता है।

आप भी खोलना चाहते हैं झारखंड में जन औषधि केंद्र? तो सरकार दे रही है सुनहरा मौका, तुरंत करें ऑनलाइन अप्लाई

यहां जानें विस्तृत जानकारी

सरकार की इस योजना के तहत स्थापना की जाने वाली दुकानों के लिए लगभग 2 लाख रुपए की सहायता समेत अन्य प्रावधान भी किए गए हैं विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी पीएमबीआई की वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in पर देखी जा सकती है।

यहां जानें आपके जिले में कितने खुलेंगे जन औषधि केंद्र

राज्य के लगभग 262 प्रखंडों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जाना है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में फिलहाल 53 प्रखंडों में दुकान संचालित हैं। उसके बाद अब राज्य के 22 जिलों के 209 प्रखंडों में केंद्रों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इसमें सर्वाधिक गढ़वा में 18, पलामू में 17, पश्चिमी सिंहभूम 16, रांची में 13, हजारीबाग 12, गिरिडीह व गुमला में 11-11 जबकि, चतरा व पूर्वी सिंहभूम में 10-10 दुकानें खोली जाएंगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें?

आप निचे दिए गए स्टेप follow करके जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सकते है:

सबसे पहले आपको PMBJP Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर आना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Apply For PMBJP का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
न्यू पेज पर आपके सामने ओपन हो जायेगा।
इस पेज पर आपको Online Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
अगर आप न्यू रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Registration Now के आप्शन पर क्लिक करके अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा।
यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करने के बाद आप जन औषधि केंद्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।

आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना PDF Form डाउनलोड

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना प्रोडक्ट लिस्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले PMBJP Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Product Portfolio के आप्शन में Product & MRP List का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा।
आपके सामने बॉक्स ओपन होगा।
इस बॉक्स में कोई भी प्रोडक्ट को दर्ज करके आप लिस्ट चेक कर सकते है।

Jan Aushadhi Kendra Near Me कैसे देखें?

आप निचे दिए गए स्टेप follow करके यह चेक कर सकते है की आपके पास में कोई जन औषधि केंद्र है या नहीं।

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMBJP) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर PMBJP के सेक्शन में Locate PMBJP Kendra के आप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
इसमें टाइप, स्टेट और स्टेटस को select करें।
सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करें।
आपके नजदीक में जितने भी जन औषधि केंद्र है उन सब की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Contact Us

सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें।
और search पर क्लिक करें।
आपके सामने विभाग के हेल्पलाइन नंबर की पूरी जानकारी आ जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको जन औषधि केंद्र खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Toll-Free No. : 1800-180-8080

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker