झारखंड

जमशेदपुर सदर अस्पताल में दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने Corona की चौथी लहर की तैयारियों का लिया जायजा

इस दौरान टीम ने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाना

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसूडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में गुरुवार को दिल्ली से दो सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची।

इस दौरान टीम ने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाना।

टीम ने सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, ओपीडी, चाइल्ड वार्ड, इमरजेंसी, महिला व पुरुष वार्ड समेत कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। टीम में डॉ वीणा और डॉ प्रेम कमल अग्रवाल शामिल थे।

टीम द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि का जाहिर की गई है

निरीक्षण के क्रम में टीम में शामिल चिकित्सीय दल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सूक्ष्म तरीके से जाना। इसको लेकर टीम ने सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि केंद्र से डॉ बीना और डॉक्टर प्रेम कमल अग्रवाल की दो सदस्य टीम कोरोना की लहर के मद्देनजर सदर अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने अस्पताल पहुंची थी, जहां उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक यूनिट का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि जो कमियां हैं, उसे राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग से दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि का जाहिर की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker