झारखंड

Ranchi University में दो दिवसीय International Film Festival शुरू

इसका उद्घाटन रांची विवि की कुलपति प्रो कामिनी कुमार ने किया

रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के अर्थशास्त्र विभाग में स्थित महिला अध्ययन केंद्र और मेन एगेंस्ट वाइलेंस एंड एब्यूज (मावा) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival) का शुभारंभ हुआ।

इसका आयोजन मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में किया गया है। इसका उद्घाटन रांची विवि की कुलपति प्रो कामिनी कुमार ने किया। महोत्सव का विषय जेंडर, पुरूषत्व, सेक्सुअलिटी और विविधता रखा गया है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो कामिनी कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से कलाकारों में नयी उर्जा का संचार होता है।

कार्यक्रम में विभाग के कई विद्यार्थी शामिल हुए हैं

उम्मीद करती हूं कि आप सभी इस फिल्म महोत्सव का आनंद उठायेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कई फिल्में दिखायी जायेंगी। अगर मौका मिलेगा, तो वह भी फिल्में देखने आयेंगी।

कुलपति मावा के फिल्म समारोह में दिखाये जाने वाले फिल्मों के कैटलॉग का विमोचन किया। इस कैटलॉग में सभी फिल्मों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है।

फिल्म महोत्सव का उद्देश्य जेंडर विविधता को सेलिब्रेट करना है। इस संबंध में महिला अध्ययन केंद्र की कोआर्डिनेटर डॉ ममता कुमारी ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में कुल 12 फिल्म दिखायी जायेगी।

पहले दिन आज यहां भी अदालत लगता चलता है, नटखट सहित अन्य फिल्में दिखायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभाग के कई विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर फिल्म मेकर मेघनाथ, मावा के फाउंडर हरीश सदानी, विभाग की डॉ रंजना श्रीवास्तव, डॉ मधुमिता दास, डॉ पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker