झारखंड

झारखंड : पुलिस विभाग के एक अधिकारी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव

तीनों होम आइसोलेशन में भर्ती हैं, पुलिस के बड़े अधिकारी की जांच पुनः की गई है, हालांकि इसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है।

पलामू: पलामू जिले में पुलिस विभाग (Police Department) के एक बड़े अधिकारी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के मामले सामने आये है।

पॉजिटिव मरीजों में पलामू पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी के साथ-साथ मेदिनीनगर और हैदरनगर में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

तीनों होम आइसोलेशन (Home isolation) में भर्ती हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी की जांच पुनः की गई है। हालांकि इसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है।

दो दिन पहले पुलिस अधिकारी की पत्नी और बेटे का भी कोविड टेस्ट हुआ था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली।

लोगों से अपील की है कि COVID-19 का अनुपालन करें

पुलिस के बड़े अधिकारी के पॉजिटिव होने पर उनके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों एवं अन्य को भी जांच कराने को कहा गया है।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने तीनों मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मामले को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जागरूकता एवं उचित इलाज कर कोविड (covid) को हराया जा सकता है।

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि COVID-19 का अनुपालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें।

घर से जब भी निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें। उन्होंने बताया कि पलामूवासी सावधानी बरतें तो कोरोना (corona) से निपटा जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker