बिजनेस

Jio ने मई में 31 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, Voda-Idea ने 7.6 लाख कनेक्शन गंवाएं

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। कंपनी ने मई, 2022 में 31 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Sunil Mittal की अगुवाई वाली Bharti Airtel ने मई माह में 10.27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.21 करोड़ हो गई है।

TRAI के मासिक आंकड़ों के अनुसार, Reliance Jio ने मई में 31.11 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं। अब उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है।

इसी अवधि में Vodafone Idea ने अपने 7.59 लाख कनेक्शन गंवाएं हैं। उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 25.84 करोड़ रह गई है।

ग्रामीण ग्राहकों की संख्या 52.08 करोड़ से बढ़कर 52.29 करोड़ पर पहुंच गई

JIO ने अप्रैल में 16.8 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े थे, जबकि Bharti Airtel ने 8.16 लाख नए कनेक्शन बनाए थे।

मई के दौरान देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या लगभग 117 करोड़ रही, जबकि अप्रैल, 2022 में यह आंकड़ा 116.7 करोड़ थी।

TRAI ने कहा, ‘‘इस साल अप्रैल के अंत में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 64.69 करोड़ से बढ़कर मई के अंत में 64.78 करोड़ हो गई। इसी अवधि के दौरान ग्रामीण ग्राहकों की संख्या 52.08 करोड़ से बढ़कर 52.29 करोड़ पर पहुंच गई।’’

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मई में 5.36 लाख वायरलेस ग्राहक गंवाएं हैं जबकि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने 2,665 ग्राहक गंवाएं।

निजी कंपनियों के पास 31 मई, 2022 तक वायरलेस बाजार में 89.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL की बाजार हिस्सेदारी केवल 10 प्रतिशत थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker