खेल

Karolina Pliskova ने US ओपन के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

न्यूयॉर्क: चेक गणराज्य (Czech Republic) की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और 22th वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा ने यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinal) में प्रवेश कर लिया है।

प्लिस्कोवा ने सोमवार को खेले गए महिला एकल के अंतिम 16 में बेलारुस की 26th वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी।

Match के दौरान काफी कम गलतियां की

प्लिस्कोवा ने तीन घंटे तक चले मुकाबले में तीन बार की फाइनलिस्ट अजारेंका (Finalist Azarenka) को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया।

प्लिस्कोवा ने अजारेंका के साथ अपने Match के दौरान काफी कम गलतियां की। उन्होंने 53 विनर्स लगाए। उनके नाम केवल इरर थे।

इन दोनों के बीच 2019 के बाद पहली बार मुकाबला हुआ। अंतिम आठ में प्लिस्कोवा (Pliskova) का सामना छठीं वरीय बेलारुस की ही एरीना सबलेंका (Arena Sublenka) से होगा, जिन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिन्स को 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया है। सबलेंका ने यह मैच 2 घंटे 29 मिनट में जीता।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker