झारखंड

झारखंड : पूर्व मंत्री व विधायिका डाॅ नीरा यादव ने CM को लिखा पत्र

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने का आग्रह

कोडरमाः झारखंड की पूर्व मंत्री व वर्तमान में कोडरमा की विधायिका डॉण् नीरा यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर क्षेत्र की प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

साथ ही उन्होंने सीएम से राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए एक समान नियम लागू करने की उम्मीद जतायी है।

विधायिका ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जन शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।

क्या है पत्र में

विधायिका ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्हें कई जन शिकायतें मिलीं।

इसके अनुसार प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जिनको कक्षा 8 से प्रमोट किया गया है, उनका नामांकन कक्षा नवम में नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं का नामांकन उन्नयन के आधार पर नवम वर्ग में लिया जा रहा है, ऐसी स्थिति में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र काफी निराश हैं। अभिभावक भी इसको लेकर परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि अष्टम वर्ग में इस बार बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गयी, ऐसी स्थिति में सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रति समान नियम लागू करते हुए आदेश व मार्गदर्शन की अपेक्षा की जाती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker